पटना साइंस कॉलेज का पास आउट छात्र निकला लुटेरा, डिलीवरी बॉय से करता था लूटपाट, पुलिस ने ऐसे दबोचा

पटना पुलिस ने डिलीवरी बॉय से से लूटपाट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार करीब दोपहर चार बजे को डिलीवरी बॉय से मारपीट कर उसके सामानों को अपने दोस्तों के साथ मिलाकर चार अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट करने का मामला पीड़ित डिलिवरी बॉय के द्वारा लिखित शिकायत पीरबहोर थाना में दर्ज कराया गया।

पटना साइंस कॉलेज का पास आउट छात्र निकला लुटेरा, डिलीवरी बॉय से करता था लूटपाट, पुलिस ने ऐसे दबोचा

PATNA: पटना पुलिस ने डिलीवरी बॉय से से लूटपाट मामले में बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार करीब दोपहर चार बजे को डिलीवरी बॉय से मारपीट कर उसके सामानों को अपने दोस्तों के साथ मिलाकर चार अज्ञात लोगों के द्वारा लूटपाट करने का मामला पीड़ित डिलिवरी बॉय के द्वारा लिखित शिकायत पीरबहोर थाना में दर्ज कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पीरबहोर थाने की पुलिस ने पीड़ित के साथ घटना स्थल पहुंच छानबीन शुरू की। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया जिसमे चार अपराधियों की तस्वीर सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने उनलोगों की पहचान पटना सायंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र चंदशेखर की पहचान हुई।

ऑनलाइन बुकिंग कर डिलिवरी बॉय से लूटपाट

बताया जा रहा है कि फुटेज से पहचान के आधार पर पटना सायंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र चंद्रशेखर, नालंदा का रहने वाला सुशील और दो अन्य की पहचान इस मामले में की गई है। जिसके आधार पर पीरबहोर थाना पुलिस ने कुनकुन सिंह लेन में किराए के घर में रहने वाले पूर्ववर्ती छात्र चंदशेखर के कमरे में छापेमारी की गई। जहां से पुलिस ने भारी संख्या में अग्निशामक यंत्र को बरामद किया है। जिसकी लूटपाट इन अपराधियों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग कर डिलिवरी देने आए डिलिवरी बॉय से लूटपाट किया है। फिलहाल इस मामले में फरार अपराधियों की तलाश में जुटी है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट