तेजस्वी के खास संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को सीबीआई ने यहां से उठाया

आरजेडी से राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रंगदारी मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने तेजस्वी के खास से रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को टांग लिया है।

तेजस्वी के खास संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले को सीबीआई ने यहां से उठाया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: आरजेडी से राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ रंगदारी मामले में सीबीआई को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीबीआई ने तेजस्वी के खास से रंगदारी मांगने वाले हरियाणा के जोगिंदर ग्योंग उर्फ जोगा डॉन को टांग लिया है। उसके खिलाफ सीबीआई ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा था। जोगा डॉन के खिलाफ दुनिया भर के देशों की विशेष एजेंसियों को सूचना दी गई। रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से इस गैंगस्टर को फिलीपींस में पकड़ा गया। उसे बैंकॉक के रास्ते भारत वापस करा लिया गया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गैंगस्टर जोगिंदर उर्फ जोगा डॉन दिल्ली पुलिस का भी वांछित अपराधी है। इसलिए उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले किया गया है। उसने रंगदारी नहीं देने पर आरजेडी सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी थी। जोगा डॉन मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है। संजय यादव भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं।

आरजेडी सांसद ने पटना के सचिवालय थाने में 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया था। जांच में जोगा डॉन का नाम सामने आया था। सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सीबीआई ने इससे संबंधित जानकारी दी है। यह अपराधी कई आपराधिक साजिश, हत्या एवं अन्य जघन्य अपराधों को लेकर हरियाणा एवं अन्य राज्यों की तरफ से वांछित था।