गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनरुआ, झगड़ा सुलझाने गए व्यक्ति पर दो भाईयों ने बरसाईं गोलियां, दहशत

राजधानी पटना से सटे धनरुआ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने गोलियां बरसाईं हैं।

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया धनरुआ, झगड़ा सुलझाने गए व्यक्ति पर दो भाईयों ने बरसाईं गोलियां, दहशत
Image Slider
Image Slider
Image Slider

DHANRUA/PATNA: राजधानी पटना से सटे धनरुआ से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने गोलियां बरसाईं हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा है। अपराधियों ने सिंटु कुमार नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग की है। हालांकि, गोलीबारी की इस घटना में सिंटु कुमार बाल-बाल बच गए हैं, भागने के क्रम में हल्की चोटें आईं हैं।

मामले को लेकर बताया जाता है कि धनरुआ थाना अंतर्गत पभेरा बेरथु अहरा के पास क्रिकेट मैच के दौरान दो पक्षों में बात-विवाद शुरु हो गया। जिसे सुलझाने गए सिंटु कुमार पर लाल ग्लैमर बाइक से पहुंचे अभिषेक कुमार और उज्जवल कुमार ने देसी कट्टे से ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी। जिसमें सिंटु कुमार समझदारी दिखाते हुए भागने में सफल रहा..वहीं मामले की सूचना धनरुआ थाना को दे दी गई है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट