चार माह की बच्ची से निकाली दुश्मनी, सिर में गोली मारकर की हत्या

जमीन के लिए आए दिन हत्याएं होती रहती है। लगभग रोजाना ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं। लेकिन ऐसा भी क्या लालच जो एक 4 माह के बच्चे से निकाली दुश्मनी। पटना में जमीन के लिए हैवानों ने चार माह के बच्ची पर अपनी दुश्मनी निकाली और उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी।

चार माह की बच्ची से निकाली दुश्मनी, सिर में गोली मारकर की हत्या
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NBC24 DESK - जमीन के लिए आए दिन हत्याएं होती रहती है। लगभग रोजाना ऐसी खबरें सुनने को मिलती हैं। लेकिन ऐसा भी क्या लालच जो एक 4 माह के बच्चे से निकाली दुश्मनी। पटना में जमीन के लिए हैवानों ने चार माह के बच्ची पर अपनी दुश्मनी निकाली और उसके सिर में गोली मार कर हत्या कर दी। बच्ची की इस तरीके से हत्या किए जाने का मामला पटना के खुशरूपुर थाने से जुड़ा है। 

खुसरूपुर के लोदीपुर मंसूर मोहल्ले में रहनेवाले दीपक कुमार ने बताया कि उनकी बेटी आंगन में सो रही थी। तभी पड़ोस के मुन्ना सिंह ने उनकी बेटी आरती कुमारी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्ची के सिर पर गहरी चोट के निशान है। 

हम आपको बता दे कि दीपक कुमार और मुन्ना सिंह रिश्तेदार हैं जो लोदीपुर मंसूर मोहल्ले में रहते हैं। करीब 25 दिन से उनके बीच जमीन विवाद चल रहा है। हत्या को लेकर जिस तरह की बात सामने आई है, उसके बाद आशंका जताई जा रही है कि दीपक कुमार,  मुन्ना सिंह को फंसाने की कोशिश कर रहा है। 

घटनास्थल पर पहुँचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. पुलिस ने गोली लगने की बात से इंकार नहीं किया है। खुसरूपुर के प्रभारी एसएचओ राघवेंद्र झा ने कहा कि दीपक कुमार ने मुन्ना सिंह पर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि मौत गोली लगने से हुई है कि आरती पर कोई भारी समान गिरा है।