मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 21 हजार की लूट, विरोध करने पर पिस्तौल के मारकर सिर फोड़ा

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं, प्रत्येक दिन बेखौफ अपराधी प्रदेश के पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने निजी एजेंसी के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 21 हजार की लूट, विरोध करने पर पिस्तौल के मारकर सिर फोड़ा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंदियों पर हैं, प्रत्येक दिन बेखौफ अपराधी प्रदेश के पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आया है, जहां सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने निजी एजेंसी के कलेक्शन एजेंट से 4 लाख 21 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। वहीं विरोध करने पर पिस्तौल की बट से मारकर नारायण कुमार का सिर फोड़ दिया। घटना जिले के सदर थाना के भगवानपुर चौक की है।

बताया जाता है कि नारायण कुमार रेडियंट कैश मैनेजमेंट में कलेक्शन का काम करता है। सोमवार को वह कलेक्शन कर बाइक से भगवानपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घेर लिया। पिस्टल के बल पर बैग में रखा 4 लाख 21 हजार रुपये लूट लिया। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है।

वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस सहित वरीय पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन में जुट चुके हैं।