समस्तीपुर में घर के बाहर हाथ-पैर धो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन बेखौफ अपराधियों का कारनामा देखने को मिल रहा है। पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।

समस्तीपुर में घर के बाहर हाथ-पैर धो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, परिवार में मचा कोहराम
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SAMASTIPUR: बिहार में अपराधियों का बोलबाला है, आए दिन बेखौफ अपराधियों का कारनामा देखने को मिल रहा है। पुलिस-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किए गए दावे फेल होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर से सामने आया है जहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिला के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका गांव की है। सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जमीन विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है।

मृतक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। मृतक के बड़े भाई सोनू कुमार बताते हैं कि रविवार की शाम में उनका छोटा भाई घर के बाहर वाले नल पर हाथ-पैर धो रहा था, तभी विनोद महतो, मिथलेश महतो और महेश महतो ने अचानक उसको पकड़कर खींच लिया। वह अपने पिता को आवाज लगा ही रहे थे कि भाई को को लेकर चले गए। विनोद महतो और मिथलेश महतो ने उनके भाई को पकड़ा था. महेश महतो ने गोली मार दी।

घटना को लेकर मृतक के चाचा का कहना है कि वर्षों से 3 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जमीन को लेकर 1982 में पहले भी हत्या हो चुकी है। तब मामला ठंडा हो गया था, लेकिन बीते दिनों 16 नवंबर को एक बार फिर उसी विवाद को लेकर सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक सोनू के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों ने मारपीट और लूटपाट की थी। इसकी प्राथमिकी दलसिंहसराय थाने में दर्ज कराई गई थी. इस मामले में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं की गई थी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा था तब पुलिस उठाकर अस्पताल ले गई थी। यहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ मो. नजीब अनवर ने बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही सबको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।