बिहार में सुरक्षित कौन...? पटना में दिनदहाड़े हेल्थ ऑफिसर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े हेल्थ ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। घटना फुलवारीशरीफ के बैरिया बस स्टैंड के पास की है।

बिहार में सुरक्षित कौन...? पटना में दिनदहाड़े हेल्थ ऑफिसर की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में अपराधियों का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसा मानों अपराधियों के अंदर पुलिस-प्रशासन का खौफ बचा ही नहीं हो। तभी तो अपराधी बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में दिनदहाड़े मर्डर, लूट, रेप, छिनतई जैसे जघन्य अपराधिक घटनाओं अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला राजधानी पटना से ही सामने आया है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े हेल्थ ऑफिसर की गोली मारकर हत्या कर डाली है। घटना फुलवारीशरीफ के बैरिया बस स्टैंड के पास की है। बाइक सवार अपराधियों ने स्कूटी से लौट रहे हेल्थ ऑफिसर को दिनदहाड़े दिन के 4 बजे गोली मारकर फरार हो गए। प्रेम प्रसंग में गोली मारे जाने की बात सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमित सिन्हा संपतचक पीएचसी के टीका वितरण अधिकारी के रुप में कार्यरत थे। मंगलवार अपराह्न वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। तभी करीब चार बजे जैसे ही सुमित बैरिया इलाके में पिंक सिटी हॉल के सामने पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। उधर शख्स को गोली मारने की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जख्मी सुमित सिन्हा को पीएमसीएच में भर्ती कराया। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। रामकृष्णा नगर थानेदार ने बताया कि घटना स्थल पर सक्रिय मोबाइल का डंप डाटा निकाला जा रहा है। पुलिस आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है।

आपको बता दें कि सुमित सिन्हा के पिता सुनील सिन्हा की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। सुमित दो भाईयों में बड़े थे। उनके परिवार में मां प्रिया श्रीवास्तव और छोटे भाई सुधीर हैं। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनपर थी। सुमित सम्पतचक पीएचसी में बीते पांच वर्ष से पदस्थापित थे। सुमित के भाई सुधीर ने कहा की एक वर्ष पहले पीएसची में पदस्थापित महिला और उसके परिवार वाले ने सुमित के साथ मारपीट की थी।

उस वक्त उनके भाई को हत्या की धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पिता की मौत के बाद सुमित परिवार को चला रहे थे। घटना से पूरा परिवार बिखर गया। उनकी शादी के लिए लड़की ढूंढी जा रही थी। सुमित की मौत के बाद परिवार में गम का माहौल है।

जांच में प्रेम प्रसंग में पूर्व में हुए विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। असल वजह जांच के बाद ही सामने आएगी। अभी यह स्पस्ट नहीं हो सका है कि हत्या किसने कराई। अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि सुमित के साथ ही काम कर रही एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उस महिला के पति भी वहीं पदस्थापित है। सुमित से मारपीट के बाद महिला छुट्टी पर चली गई थीं।