बैंकॉक कमाने गए पटना के लड़के का अपहरण, किडनैपर ने 7 लाख फिरौती का किया डिमांड, पिता बेचते हैं सब्जी

टना के फुलवारी शरीफ में ठेला पर घूम-घूम कर प्याज बेचने का धंधा करने वाले एक व्यक्ति के बेटे का बैंकॉक में कथित रूप से अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर 7 लाख की फिरौती मांगी है।

बैंकॉक कमाने गए पटना के लड़के का अपहरण, किडनैपर ने 7 लाख फिरौती का किया डिमांड, पिता बेचते हैं सब्जी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PHULWARI SHARIF/PATNA: पटना के फुलवारी शरीफ में ठेला पर घूम-घूम कर प्याज बेचने का धंधा करने वाले एक व्यक्ति के बेटे का बैंकॉक में कथित रूप से अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर 7 लाख की फिरौती मांगी है। बताया जाता है कि प्याज बेचने वाले मोहम्मद समद का बेटा मोहम्मद समीर पिछले 10 दिन पहले ही एक एजेंट के जरिए बैंकॉक में काम करने गया था। बेटे के विदेश जाने के बाद परिवार को अब अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधरने का मौका मिला ही था कि न जाने किसकी नजर लग गई।

परिवार के लोगों का कहना है कि वहां से एक कॉल आया और पूरे घर में खुशी का माहौल गमगीन हो गया। परिवार के लोग कहते हैं कि डेढ़ लाख रुपये कर्ज लेकर किसी तरह समीर को थाईलैंड के बैंकॉक में काम करने के लिए भेजा गया था। अब 10 दिन भी नहीं हुए हैं वहां से एक कॉल आया और कहा गया कि समीर का अपहरण हो गया है। उसे छुड़ाना है तो 7 लाख रुपए की व्यवस्था कर लो। जब पूछा गया कि पैसा कहां और कैसे भेजना है तो कहा गया कि रुपए का इंतजाम हो जाए तब फिर आपको पता और भेजने का जरिया भी बताया जाएगा।

पटना के फुलवारी शरीफ के नाहरपुरा लाल मिया की दरगाह एक श्रम बस्ती में रहने वाले और प्याज बेचने का धंधा करने वाले मोहम्मद समद अपने बेटे का अपहरण होने के जानकारी मिलने से परेशान है। उन्हें और उनके गांव मोहल्ले के लोगों के यकीन नहीं हो रहा है कि गरीबों के बेटे का अपहरणकर्ताओं ने क्यों अगवा कर लिया। आखिर गरीब परिवार से इतनी लाखों के रकम कैसे मिल पाएगी।

परिवार को लोगों ने बताया कि पटना में और यह पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दिया गया है और मदद की गुहार लगाई गई है। साढ़े छह लाख रुपये फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। परिवारवालों ने इसकी जानकारी आवेदन के माध्यम से न्याय की गुहार लगाते हुए पुत्र का छुड़ाने का मांग की। बंधक बने युवक फुलवारी के लाल मियां की दरगाह निवासी मो. समद का पुत्र है। समद के मामा ने बताया कि 29 मई को उनका भांजा एजेंट के माध्यम से मुंबई से बैंकॉक गया था। एजेंट ने यह कह भेजा था कि नेटवर्किंग का काम है। एजेंट भेजने का डेढ़ लाख रुपया लिया था।

पांच जून को उनका भांजा अपने मोबाइल से मैसज करता है कि वह यहां बड़ा मुसीबत में है। उसे कुछ लोग बैंकॉक से महमार लेकर आ गया है और एक कमरे में बंधक बना रखे हुए है। साढ़े छह लाख रुपये घर से मंगवाने को कह रहा है। वह जब बोला कि पैसा कहा देना है तो उधर से कहा गया कि जब पैसा भेजना तब बता दिया जाएगा। कहां और किस एकाउंट पर भेजना है। वहीं इसके बाद जो एजेंट यहां से भेजा था। इस संबंध में फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया है कि इस मामले में आवेदन आई है। मामले की जांच की जा रही है।

दानापुर से रजत राज की रिपोर्ट