नवादा के कबला पंचायत के मुखिया पति के साथ लूटपाट, कचना गांव के लोगों पर लगाया आरोप

पकरीबरावां प्रखंड कबला पंचायत के मुखिया पति क़े साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया है। मुखिया पति प्रमोद सिंह ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि मैं अपने लोगों क़े साथ तीन छोटी गाड़ियों पर सवार होकर रविवार क़ो विनय सिंह की पुत्री क़े शादी में जा रहा तभी कचना गांव क़े पास ट्रक से रास्ता रोककर गांव क़े लोगों द्वारा लूटपाट किया गया

नवादा के कबला पंचायत के मुखिया पति के साथ लूटपाट, कचना गांव के लोगों पर लगाया आरोप

NAWADA: जिले के पकरीबरावां प्रखंड कबला पंचायत के मुखिया पति क़े साथ लूटपाट की घटना का अंजाम दिया गया है। मुखिया पति प्रमोद सिंह ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा कि मैं अपने लोगों क़े साथ तीन छोटी गाड़ियों पर सवार होकर रविवार क़ो विनय सिंह की पुत्री क़े शादी में जा रहा तभी कचना गांव क़े पास ट्रक से रास्ता रोककर गांव क़े लोगों द्वारा लूटपाट किया गया। जिसकी सूचना हमने स्थानीय थाना क़े एसआई अरविंद कुमार क़ो फोनकर किया। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन और आरोपियों क़ो धरपकड़ का प्रयास किया ,लेकिन सभी लोग भागने में सफल रहे।

प्रमोद सिंह ने कहा कि यह घटना रविवार की रात्रि में उस वक्त हुआ जब हम गांव क़े विनय सिंह क़े पुत्री क़े शादी में तीन गाड़ियों से अपने लोगों क़े साथ जा रहे थे। कचना गांव क़े पास बीच रास्ते पर ट्रक लगाकर ट्रक क़े पीछे लगभग एक दर्जन लोग लूटपाट क़े उद्देश्य से खड़े थे। उन्होंने कहा इस जगह पर कई बार राहगीरों से लूटपाट का घटना पहले भी हुआ था ,जिसको लेकर हमलोग सतर्क हो गए। गाड़ी से उतरने क़े बाद जब हमलोग गाड़ी पर बैठने लगे, तभी लगभग एक दर्जन लोग आए और मेरे रिश्ते में रहे चचेरे भाई कुमोद सिंह क़े सोने का चेन छीन लिया। जब हमलोग सभी गाड़ी से उतरकर विरोध किया और पकड़ने का प्रयास किया ,तो सभी गांव की ओर भागने लगे।

उन्होंने कहा भागते - भागते हमने एक व्यक्ति कचना गांव क़े अरविंद कुमार क़ो पहचान गया। जब वह भाग रहा था, तो मंदिर क़े पास लगे लाईट से उसका चेहरा दिखा। जब सुबह क़ो हमने फोन से अरविंद क़े साथ बात करना चाहा तो वह गालियां देने लगा ,कि मुझे बदनाम कर रहे हैं। मैं नहीं था मैं घर में सो रहा था। जिसके बाद मैने भी उसे गाली - गलौज कर बात करने लगा। लेकिन अरविंद ने अपनी गाली गलौज की रिकॉर्डिंग क़ो हटाकर सिर्फ मेरे द्वारा दिए गए गाली का रिकॉडिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर हमारी छवि क़ो धूमिल किया जा रहा है। वहीं कचना गांव निवासी अरविंद का कहना है कि मुखिया पति प्रमोद सिंह नशे में धुत होकर मुझे गाली -गलौज किया और झूठा लूटपाट का आरोप लगाया जा रहा है। मामला जांच का विषय है, बहरहाल थाने में अभी तक किसी प्रकार की लिखित आवेदन किसी पक्ष से नहीं दिया गया है। लेकिन शोशल मीडिया में गाली -गलौज का ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट