ट्रेन में बच्चे की आड़ में यात्रियों का सामान चोरी करते थे पति-पत्नी, पटना रेल पुलिस ने ऐसे उठा लिया

पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के कीमती सामानों को चुराने वाली दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस इनके पास से चोरी की कीमत जेवरात बरामद किए हैं। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे की आड़ में चोरी घटना को अंजाम दिया करते थे। जिसका रेल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

ट्रेन में बच्चे की आड़ में यात्रियों का सामान चोरी करते थे पति-पत्नी, पटना रेल पुलिस ने ऐसे उठा लिया
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: पटना रेल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के कीमती सामानों को चुराने वाली दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। पटना पुलिस इनके पास से चोरी की कीमत जेवरात बरामद किए हैं। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे की आड़ में चोरी घटना को अंजाम दिया करते थे। जिसका रेल पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

आपको बता दें कि इस चोर दंपत्ति ने दो दिनों पहले ही ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ट्रेन यात्री से चोरी की थी। जिसका बाद दो दिनों के अंदर पटना रेल पुलिस ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पटना रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया है कि ट्रेनों में यात्रियों के सामानों की चोरी के मामले लगातार रेल पुलिस को मिल रही थी। पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल स्थित प्लेटफार्म संख्या चार में हटिया धनबाद ट्रेन का इंतजार कर रही झारखंड की रहने वाली महिला का कीमती पर्स बीते 2 दिसंबर को पास बैठी एक महिला के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया था। इस मामले की वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान करने के क्रम में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को जब रेल पुलिस ने कंगाल तो वहां एक संदिग्ध महिला बच्चे के साथ नजर आई और वही ट्रेन का इंतजार कर रही पीड़ित महिला का पर्स भीड़ का फायदा उठाकर चोरी कर महिला फरार हो गई।

हालांकि सीसीटीवी में जो तस्वीर निकलकर सामने आई उस महिला की पहचान कर ली गई और उसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया पूछताछ में महिला ने बताया कि चोरी की घटना में वह अपने पति और बच्चों को भी साथ रखती थी और बच्चे की आड़ में ही किसी भी यात्री से बातचीत कर उसे अपने बातों में फंसा लिया करती थी। ध्यान भटकने पर उसके सामानों को गायब कर वहां से फरार हो जाया करती थी। हालांकि रेल पुलिस ने इस मामले में शातिर दंपत्ति पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी गए सोने के जेवरात को भी बरामद कर लिया है।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट