हाय रे शराबबंदी..! नवादा में केन बीयर सहित इतनी अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद, कारोबारी फरार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी कर कारोबारी बिहार में खपा रहे हैं. इसके कारण पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में फेल होता दिख रहा है। हालांकि पुलिस शराबबंदी कानून लागू करने के लिए पुरी तरह से कटिबद्ध है और लगातार छापेमारी और धरपकड़ कर रही है.
NAWADA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद अवैध रूप से शराब की तस्करी कर कारोबारी बिहार में खपा रहे हैं. इसके कारण पूर्ण शराबबंदी कानून बिहार में फेल होता दिख रहा है। हालांकि पुलिस शराबबंदी कानून लागू करने के लिए पुरी तरह से कटिबद्ध है और लगातार छापेमारी और धरपकड़ कर रही है.
इसी कड़ी में नवादा पुलिस ने जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र के ब्रह्मपिशाच मुहल्ले से पुलिस ने भारी मात्रा में केन बीयर और अंग्रेजी शराब जब्त किया है। वहीं कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। हिसुआ थाना एसआई हिमांशु पप्पू ने बताया कि शराब कारोबार होने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी की गई तो 72 पीस केन बीयर एवं इम्पीरियर ब्लू 750 एमएल की 24 बोतल शराब बरामद किया गया। वहीं कारोबारी मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट