बिहार की राजधानी पटना में बनेगा ईडी का हेडक्वार्टर, डायरेक्टर राहुल नवीन किया जमीन का मुआयना
बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुख्यालय जल्द ही अपनी जमीन पर बनेगा। इसके लिए पटना के आशियाना-दीघा मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन बुडको से ली गई है
PATNA: बिहार में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का मुख्यालय जल्द ही अपनी जमीन पर बनेगा। इसके लिए पटना के आशियाना-दीघा मुख्य सड़क पर एक एकड़ जमीन बुडको से ली गई है। इस जमीन को ईडी ने अपने अधिकार क्षेत्र में भी ले लिया है। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए ईडी के निदेशक राहुल नवीन ने मुख्यालय भवन के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना भी किया। ईडी निदेशक ने पटना के बैंक कॉलोनी रोड स्थित ईडी के वर्तमान कार्यालय में स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान ईडी के पास मौजूद सभी मामलों से लेकर मुख्यालय की जमीन समेत अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
निदेशक ने प्रस्तावित कार्यालय की जमीन पर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया। इससे संबंधित प्रस्ताव राजस्व मंत्रालय को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। निदेशक ने ईडी के पास मौजूद सभी मुख्य मामलों मसलन बालू के अवैध खनन से जुड़े ब्रॉडसन्स कॉमोडिटी लिमिटेड एवं आदित्य मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, टॉपर घोटाला, सृजन घोटाला, आईएएस संजीव हंस समेत अन्य सभी प्रमुख केस का विस्तार से अवलोकन किया।