एडीजी कुंदन कृष्णन ने पुलिस को दिया फ्री हैंड, अब अपराधी करेंगे बाप-बाप..! बोले- कट्टा दिखाएंगे तो गोली चलेगी

बिहार में कभी किसी जमाने में अपराधियों के बीच में एसपी के तौर पर खौफ का दूसरा नाम रहे सीनियर आईपीएस अफसर और एडीजी कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दे दी है।

एडीजी कुंदन कृष्णन ने पुलिस को दिया फ्री हैंड, अब अपराधी करेंगे बाप-बाप..! बोले- कट्टा दिखाएंगे तो गोली चलेगी
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: बिहार में कभी किसी जमाने में अपराधियों के बीच में एसपी के तौर पर खौफ का दूसरा नाम रहे सीनियर आईपीएस अफसर और एडीजी कुंदन कृष्णन ने क्रिमिनल से निपटने के लिए पुलिस को पूरी छूट दे दी है। बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय कुंदन कृष्णन ने एनबीसी24 से बात करते हुए कहा कि अपराधी कट्टा (देसी पिस्तौल) दिखाएंगे तो पुलिस की गोली चलेगी। पिछले सप्ताह बिहार में लूट और हत्या की वारदातों के बाद भीड़ के हाथों दो पुलिस अफसरों की हत्या को लेकर विपक्ष ने नीतीश सरकार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया है। विधानसभा में भी इस पर सोमवार को काफी हंगामा हुआ है।

वहीं एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि पुलिस ने 13 से 15 मार्च के बीच तीन दिन संयम दिखाया है। एनकाउंटर को लेकर पुलिस को पूरी तरह छूट है। उन्होंने कहा कि इन दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा ही घटनाओं को अंजाम दिया गया। कोई बड़ी सांप्रदायिक या जातीय मुठभेड़ की घटना नहीं हुई। 13 हजार से अधिक घटनाओं में पुलिस 14 मिनट में पहुंची। करीब 70 हजार फोन कॉल आये थे। एडीजी ने कहा कि बीते तीन दिनों में चिन्हित किये गए अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट