हाई कोर्ट ने दिया सोनिया, राहुल, प्रियंका गांधी, अनुराग ठाकुर, स्वरा भास्कर और सिसोदिया को नोटिस
दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है।
NBC24 DESK: दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अनुराग ठाकुर, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। नोटिस में हाईकोर्ट ने इन सभी नेताओं से जवाब मांगा है कि उन्हें खिलाफ नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए दिल्ली दंगों के मुकदमों में एक पक्ष मानते हुए मुकदमा क्यों नहीं चलाना चाहिए?
जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अनूप कुमार मेंदीरत्ता की डिविजन बेंच ने इस मामले में दोनों पक्ष के वकीलों की याचिका पर करीब 25 लोगों को नोटिस भेजा है, जिनमें भाजपा के फायर ब्रांड नेता कपिल मिश्रा, भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा, AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान, वारिस पठान, महमूद पार्चा और AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का नाम भी शामिल है। इन सभी लोगों पर दंगे भड़काने के लिए हेट स्पीच देने का आरोप है।