उधर पति कमाने गया कलकत्ता, इधर मां और बच्चे की जंगल में मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिहार के बांका में मां समेत दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है। तीनों के शव जनकपुर गांव स्थित वन विभाग के कुनमाजोर से मंगलवार को बरामद किए गए।
BANKA: बिहार के बांका में मां समेत दो बच्चों के शव मिलने से सनसनी फैल गई है। यह घटना टाउन थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव की है। तीनों के शव जनकपुर गांव स्थित वन विभाग के कुनमाजोर से मंगलवार को बरामद किए गए। मृतक में संजय यादव की पत्नी मीना देवी (32), बेटा अजीत कुमार (14) एवं बिट्टू कुमार (11) शामिल है। घटना की सूचना टाउन थाना को मिलते ही मौके वारदात पर पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, परिजन इसको खुदकुशी बता रहे है। टाउन थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तहकीकात की जा रही है। आवेदन मिलने के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, मीना देवी अपने दोनों पुत्र के साथ सोमवार की सुबह से घर में ताला लगाकर गायब थी। वहीं देर शाम तक जब घर में ताला लटका रहा। ताला देखकर परिजनों खोजबीन शुरू की। साथ ही तीनों लोगों के गायब होने की सूचना कोलकाता में मजदूरी कर रहे पति संजय यादव को दी। परिजन खोजबीन करते हुए घर से दो किलोमीटर दूर कुनमाजोर पहुंचे, जहां महिला का शव तैरता हुआ मिला। शव को देखकर परिजन हतप्रभ रह गए। आनन-फानन में शव को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई।
जल्द ही स्थानीय लोगों की मदद से लाश को बाहर निकाला गया। उस समय बेटे की लाश नहीं मिली थी। पुत्र का शव मंगलवार की पानी से सुबह निकाला गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर, कोलकाता से पहुंचे मीना देवी के पति पुसिल स्टेशन में जाकर आवेदन देने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। परिजनों ने बताया कि मीना देवी अपने बच्चों के साथ कब और क्यों घर से निकली, किसी भी को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है। बता दें कि, महिला का विवाह 2007 में फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के कुशाहा गांव से हुआ थी। और दो बच्चे थे। पति बाहर रहकर कमाता था।