शादी से ठीक पहले पुलिस ने बर्बाद होने से बचायी नाबालिग की जिंदगी

झारखंड के गिरिडीह में पुलिस की तत्परता से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद होने से बाल-बाल बच गई। अधेड़ शख्स से नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। मंदिर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंची और सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उसपी फॉल के पास की है।

शादी से ठीक पहले पुलिस ने बर्बाद होने से बचायी नाबालिग की जिंदगी

NBC24 DESK - झारखंड के गिरिडीह में पुलिस की तत्परता से एक मासूम की जिंदगी बर्बाद होने से बाल-बाल बच गई। अधेड़ शख्स से नाबालिग की शादी कराई जा रही थी। मंदिर में शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी लेकिन ऐन वक्त पर पुलिस पहुंची और सभी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उसपी फॉल के पास की है।

हम आपको बता दे कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की की शादी राजस्थान के रहने वाले एक अधेड़ शख्स से कराई जा रही थी। उसपी फॉल के पास स्थित मंदिर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, तभी किसी शख्स ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और CWC की टीम मौके पर पहुंच गई और नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद होने से बच गई।

इस मामले में पुलिस ने राजस्थान के पांच लोगों समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गरीब और भोले भाले लोगों को अपनी जाल में फंसाते थे और पैसों का लालच देकर कम उम्र की लड़कियों की शादी अधेड़ से करा देते थे और बाद में उन लड़कियों को बेच दिया जाता था। शादी कराने वाले दलाल ने परिवार को एक लाख रुपए देने का लालच दिया था। पैसों का भुगतान भी कर दिया गया था लेकिन शादी से पहले दूल्हा सलाखों के पीछे पहुंच गया।