अनंत सिंह की जेल से रिहाई पर तेजस्वी ने एनडीए पर कसा तंज, कहा- हमारे साथ थे तो अपराधी, जेडीयू में जाते ही संत हो गए

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे। अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में हुई सभा के दौरान गोधरा कांड पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया।

अनंत सिंह की जेल से रिहाई पर तेजस्वी ने एनडीए पर कसा तंज, कहा- हमारे साथ थे तो अपराधी, जेडीयू में जाते ही संत हो गए

DARBHANGA: बिहार में पूर्णिया के बाद दरभंगा हॉट लोसभा सीट बना हुआ है। यहां चौथे चरण में वोटिंग होनी हैं। शनिवार को पीएम मोदी ने दरभंगा में विशाल जनसभा को संबोधित किया था, जहां मंच से मोदी ने लालू यादव समेत उनके कार्यकाल पर कई आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला था। हालांकि पीएम मोदी तो एक दिन के लिए आए और जनसभा को संबोधित कर चले गए लेकिन बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पिछले तीन दिनों से दरभंगा में ही डेरा जमाए बैठे हैं। वो पिछले 4 दिनों से आरजेडी प्रत्याशी ललित यादव के समर्थन में लोगों से वोट की अपील कर रहें हैं। इसी क्रम में रविवार 5 मई को बेउर जेल से 15 दिन के पैरोल पर रिहा हुए बाहुबली नेता और मोकामा से पूर्व विधायक अनंत सिंह को लेकर एनडीए पर तंज कसा है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक अनंत सिंह हमारे साथ थे, तब तक वे अपराधी थे। अब अनंत सिंह जनता दल यूनाइटेड में चले गए हैं, तो संत हो गए हैं। इतना ही नहीं तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दरभंगा में हुई सभा के दौरान गोधरा कांड पर रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव पर किए गए कटाक्ष पर पलटवार किया। उन्होंने सवाल उठाया कि गोधरा कांड में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किस पर गुस्सा निकाला था। अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि राजधर्म का पालन करो। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हमारी बात नहीं तो अटल बिहारी वाजपेयी जी की ही बात को मान लो।

शनिवार को प्रधानमंत्री ने राज मैदान में एक जनसभा की थी। वहां से उन्होंने कहा था कि एक-एक वोट मोदी को दें, जिस पर जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि कर्नाटक में जाकर बलात्कारी जिसने 3 हजार महिलाओं का यौन शोषण किया था, वहां भी उनके समर्थन में यही बोले थे। तेजस्वी यादव ने एनडीए पर तंज कसा।