नवादा में जातीय जनगणना को नौवीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर राजद का एक दिवसीय धरना
बिहार में जातीय जनगणना को नौवीं अनूसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आज रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजद नेताओं ने नवादा में भी समाहरणालय के समीप डॉ.आंबेडकर पार्क में एकदिवसीय धरना दिया।
NAWADA: बिहार में जातीय जनगणना को नौवीं अनूसूची में शामिल करने की मांग को लेकर आज रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पूरे राज्य में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में राजद नेताओं ने नवादा में भी समाहरणालय के समीप डॉ.आंबेडकर पार्क में एकदिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता उदय यादव नवादा राजद जिला अध्यक्ष नें किया वहीं मंच का संचालन चन्दन चौधरी नें किया। उदय यादव राजद जिला अध्यक्ष नें कहा की बिहार में हुए जातीय गणना के बाद 65 फीसदी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में शामिल करने एवं देश भर में जातीय जनगणना करवाने की मांग को लेकर धरना किया गया। राजद नेत्री व पूर्व जिला परिषद अध्यक्षा पिंकी भारती ने कहा कि वर्तमान की सरकार नहीं चाहते है कि रिक्शा चलाने, नाला साफ करने वालों को आरक्षण मिले। बीजेपी के लोग चाहते हैं जो लोग नीचे हैं, वह जिंदगी भर नीचे ही रहे और उनका विकास नहीं हो। चंद लोगों को ही मलाई खाने का अधिकार है।
जिला प्रवक्ता चंदन चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार अगर केंद्र को अपना समर्थन नहीं दे, तो मोदी सरकार गिर जाएगी। इसके बावजूद नीतीश कुमार चुप क्यों है। नीतीश कुमार सिर्फ चुप रहने के लिए बने है या काम भी करेंगे? उन्होंने इस दौरान अशोक चौधरी का नाम लिए बगैर तेजस्वी यादव ने कहा कि आज भी लोग जाति को लेकर गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि चाहे जिस जाति में गरीबी हो, उसे मिटाने का प्रयास होना चाहिए।
वहीं धरने पर बैठे राजद नेता प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने कहा कि 'राज्य सरकार के नकारात्मक रवैए और न्यायालय में सही तरीके से बातों को नहीं रखने के कारण कोर्ट ने इस पर रोक लगा दिया है। यदि इसे संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कर लिया जाता है,तो न्यायिक प्रक्रिया पर खुद से रोक लग जाएगी। जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि आरक्षण और जातीय जनगणना की मांग को लेकर हमलोग राजद कार्यकर्ता आगे भी सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे। आरक्षण जब तक नहीं मिलेगा, लालू प्रसाद के निर्देश और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद सड़क से लेकर सदन तक अभियान को जारी रखेगी और अपनी बात मनवा कर रहेंगे।
इस कार्यक्रम में उपस्थित राजद अतिपिछड़ा प्रदेश महासचिव गौतम कपूर चंद्रवंशी, महिला जिलाध्यक्ष रेनू सिंह ,ई. केवी यादव , राजद प्रधान महासचिव उमेश शर्मा ,उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव,राजकुमार यादव,प्रेमा चौधरी, नीलम पासवान, निक्की सिंह, राजद अनूसुसूचित जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी,समीम उद्दीन, राजद युवा जिलाध्यक्ष कौशल राय,युवा प्रधान महासचिव चंदन चौधरी,नगर अध्यक्ष राजू यादव सुधांशु यादव,राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव,मुनेश्वर प्रसाद, गणेश रविदास,अशोक यादव, मुकेश यादव, शम्भू यादव रेयाज जी, देवव्रत जी,मंटू यादव मिडिया प्रभारी ,जीतेन्द्र कुमार दीपू संजय यादव, अनिल यादव,अरमान हुसैन एवं जिला क़े कोने -कोने से आये तमाम राष्ट्रीय जनता दल के साथी गण उपस्थित रहे।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट