I.N.D.I गठबंधन को बड़ा झटका, जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्लाह की पार्टी...

बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद इंडी गठबंधन को लगातार झटका लग रहा हैं. ऐसा लग रहा है कि इंडी एलायंस फिर से यूपीए बनकर रह जाएगा. इंडी एलायंस में शामिल फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

I.N.D.I गठबंधन को बड़ा झटका,  जम्मू कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ेगी फारूक अब्दुल्लाह की पार्टी...

DELHI: भाजपा यानी नरेंद्र मोदी की सरकार को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए बनी इंडी गठबंधन टूट के आखिरी कगार तक पहुंच चुकी है. बिहार में नीतीश कुमार के अलग होने के बाद इंडी गठबंधन को लगातार झटका लग रहा हैं. ऐसा लग रहा है कि इंडी एलायंस फिर से यूपीए बनकर रह जाएगा. इंडी एलायंस में शामिल फारूक अब्दुल्ला की पार्टी ने जम्मू-कश्मीर में अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है.

 बता दें, उत्तर प्रदेश में जयंत चौधरी, पंजाब में भगवंत मान के बाद अब जम्मू कश्मीर में इंडी गठबंधन को एक और झटका लगा है. इससे पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी कांग्रेस की नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन को झटका दे चुके हैं. और ममता बनर्जी की पार्टी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को दो सीटों का ऑफर दिया है जबकि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी कांग्रेस को दिल्ली में मात्र एक सीट देने की बात कह रही है.

मालूम हो, उत्तर प्रदेश में भी इंडी गठबंधन की बात बनती नहीं दिख रही है. अब विपक्षी गठबंधन में शामिल नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर  लिया हैं. वही, इंडी गठबंधन में शामिल नेशनल कांफ्रेंस विपक्षी गठबंधन के साथ मजबूती के साथ खड़ी थी लेकिन अब फारूक अब्दुल्ला के इस फैसले के बाद गठबंधन और कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.