गया में कुख्यात पूर्व माओवादी रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने चेहरा कूचला, इलाके में दहशत

गया से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पूर्व माओवादी रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, अपराधियों ने पूर्व माओवादी के चेहरे को भी बुरी तरह से कूचल डाला है..

गया में कुख्यात पूर्व माओवादी रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने चेहरा कूचला, इलाके में दहशत

GAYA: गया से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां पूर्व माओवादी रामविलास मांझी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं, अपराधियों ने पूर्व माओवादी के चेहरे को भी बुरी तरह से कूचल डाला है। रामविलास मांझी को कई गोलियां मारी गई है। बदमाशों ने पूर्व माओवादी को उसी जगह मारा है, जिस जमीन को रामविलास मांझी ने कब्जा किया था। हत्या के बाद रामविलास मांझी के शव को चौकिदार के द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एफएसएल की टीम और खोजी कुत्ते की सहायता से कांड की जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत कायम हो गया है। एसएसपी आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।

घटना वजीरगंज थाना क्षेत्र के हरि बीघा गांव की है। शुक्रवार की रात उसकी हत्या कर दी गयी। शनिवार को पुलिस को इसकी जानकारी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामविलास मांझी जो वजीर गंज के दमरी बीघा का रहने वाला था, हरि बीघा के एक व्यक्ति की हत्या कर दी और उसके जमीन पर कब्जा कर लिया। उस जमीन पर खेती की जाती थी। उसी खेत में रामविलास की लाश पड़ी थी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रामविलास मांझी की हत्या से इलाके मे दहशत कायम हो गया है। उससे विरोधी सिंडिकेट का इतना खौफ है कि पुलिस लाश लेने नहीं गई बल्कि गांव के चौकीदार को भेजकर शव उठवाया गया। कई गोलियां मारने के बाद उसके चेहरे को कुचल दिया गया था।

गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है जिसे वजीरगंज एसडीपीओ लीड करेंगे। रामविलास इन दिनों अपना गिरोह चलाता था और लूटपाट करता था। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह पहले माओवादी गतिविधियों में संलिप्त था और हत्या, आर्म्स ऐक्ट के कई मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी। यह भी इनपुट मिला है कि लूट के सामानों में हिस्सेदारी का विवाद चल रहा था। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है।