ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और रूड़की पुलिस ने उत्तराखंड में मारा बड़ा छापा, लाखों रुपयों की नकली दवाईयां बरामद
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने रुड़की पुलिस की मदद से बड़ा छापा मारा है
UTTRAKHAND: ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्रा. लि. और रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने रुड़की पुलिस की मदद से बड़ा छापा मारा है। कोतवाली रुड़की थाना क्षेत्र के बेलड़ी साल्हापुर में शटरनुमा मकान में टीम ने छापा मारा है। जहां से बड़े-बड़े ब्रांड्स की लाखों की नकली दवाईयां, समेत फिनिश्ड-अफिनिश्ड प्रोडक्ट बरामद किए हैं। जिसकी कीमत 50 लाख के करीब बताई जा रही है।
मौके से बरामद किए गए नकली सामानों में इंटास कंपनी (1) इंटास कंपनी का ग्लोबुसल इंजेक्शन 100 ML 1200 पीस तैयार, (2) टोरेंट फार्मास्यूटिकल का शेलकम सिरप 200 ML तैयार 750 पीस, (3) टोरेंट फार्मास्यूटिकल का UNIENZYME सिरप तैयार 985 पीस (4) सिप्ला कंपनी का तैयार केटोसिप शैम्पू 5565 पीस (5) हिमालय वेलनेस का तैयार लिव-52 7566 पीस, व इसके इलावा सिप्ता कंपनी के बुडकोर्ट इन्हेलर के 5000 आउटर बोक्स व सिप्ला कंपनी के बुडकोर्ट इन्हेलर के स्टीकर 12025 पीस हिमालय कंपनी की लिव-52 खाली बोतल, 5500 पीस, हिमालय के स्टीकर 9850 पीस, टोरेंट कंपनी की शेलकल की खाली बोतल 8026 पीस, टोरेंट कंपनी की UNIENZYME सिरप की खाली बोतल 10089 पीस, शेलकल सिरप और UNIENZME सिरप के 99 हजार स्टीकर।, केटोसिप शैम्पू की खालीबोतल 5198 पीस, केटोसिप शैम्पू के स्टीकर 14569 पीस, इंटास कंपनी के ग्लोबुसल इंजेक्शन की खाली बोतल 925 पीस ग्लोबुसल इंजेक्शन के स्टीकर 3369 पीस, ग्लोबुसल इंजेक्शन के आउटरबोक्स 2156 पीस, एक पैकिंग मशीन, एक फीलिंग मशीन, सर्वीटॉल लिक्विड-एस्सेंस, 50 लीटर के दस ड्रम और सभी अलग अलग कंपनियों का सिरप और शैम्पू लिक्विड 525 लीटर बरामद किया गया है। बताते चलें कि नकली रैपर्स हिमाचल के सिरमौर जिले से यहां आ रहा था।
ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम ने बताया कि विगत कुछ समय से हरिद्वार जनपद में बिक्री में भारी गिरावट की शिकायतें मिल रही थी तथा क्वालिटी में भी गिरावट की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिस पर कंपनियों ने संज्ञान लिया एवं जनपद हरिद्वार व रुड़की क्षेत्र में छानबीन की गयी तो रुड़की क्षेत्र में मिलावट की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके बाद टीम द्वारा पुलिस अधिकारीयों से उक्त गांव में छापेमारी हेतु फोर्स की मांग की गयी। पुलिस टीम मिलने के उपरांत ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम उक्त स्थान पर पहुंची, जहां घर के बाहर से शटर बंद पाया। गवाहों की मौजूदगी में पुलिस ने जब मकान मालिक से शटर खोलने को बोला गया तो मालिक नर्वस कर गया। जब पुलिस ने शटर खोला तो ब्रांड प्रोटेक्शन की टीम समेत सभी पुलिस वाले भी अंदर का नजारा देख दंग रह गए। पुलिस ने मौके से नकली दवाइयां बेच रहे मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।