नीतीश कुमार आज 9वीं बार बनेंगे बिहार के मुखिया, डिप्टी सीएम के लिए तीन नामों पर चर्चा, विशेष विमान से चिराग को लेकर पहुंच रहे जेपी नड्डा

रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंच रहे हैं। उनके साथ चिराग पासवान भी होंगे। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा चिराग पासवान को साथ लेकर पटना आ रहे हैं । दोपहर 3:00 बजे उनका पटना आने का कार्यक्रम है, और शाम 7:00 बजे वापस लौट जाएंगे। जेपी नड्डा नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

नीतीश कुमार आज 9वीं बार बनेंगे बिहार के मुखिया, डिप्टी सीएम के लिए तीन नामों पर चर्चा, विशेष विमान से चिराग को लेकर पहुंच रहे जेपी नड्डा

PATNA: बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने चौथी बार खेला कर दिया है। बीते साल 9 अगस्त 2022 को एनडीए का दामन छोड़ आरजेडी के साथ गठजोड़ कर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार का मन एकबार फिर डोल चुका है। 17 महीनों तक आरजेडी के साथ गलबहियां कर सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार को एक बार फिर से बीजेपी प्यारा लगने लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार(28 जनवरी) को नीतीश कुमार एक बार फिर से एनडीए का दामन थामने जा रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी ने सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम में अपने विधायकों के साथ बैठक की है, जिसमें पार्टी ने अपने सभी विधायकों से समर्थन पत्र पर साइन करा लिया है। अब भाजपा ये समर्थन पत्र नीतीश कुमार को रविवार को सौंपेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार दोपहर में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और शाम में 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसके अलावा बिहार में दो डिप्टी सीएम बनेंगे। जिसमें तीन नेताओं की नाम पर चर्चा जारी है। जिसमें सुशील मोदी, रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद का नाम शामिल है। आला कमान जिसका नाम तय करेगी सेहरा उसी के सिर पर सजेगा।

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पटना पहुंच रहे हैं। उनके साथ चिराग पासवान भी होंगे। बीजेपी अध्यक्ष नड्डा चिराग पासवान को साथ लेकर पटना आ रहे हैं । दोपहर 3:00 बजे उनका पटना आने का कार्यक्रम हैऔर शाम 7:00 बजे वापस लौट जाएंगे। जेपी नड्डा नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा। हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है। जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले।  बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा। वहीं एक दलित वर्ग से होगा। वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे। जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट