निशांत की राजनीति में एंट्री पक्की, स्वागत के बैनर-पोस्टर से पटा जेडीयू दफ्तर..इस दिन हो सकते हैं शामिल

रविवार को पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है। इतना तय हो गया कि निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं। जेडीयू के शीर्ष नेताओं की मानें तो जल्द ही उनकी राजनीति में एंट्री होगी।

निशांत की राजनीति में एंट्री पक्की, स्वागत के बैनर-पोस्टर से पटा जेडीयू दफ्तर..इस दिन हो सकते हैं शामिल

Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री को लेकर लग रहे कयासों पर अब विराम लगता दिख रहा है। आज यानी रविवार को पटना में जेडीयू दफ्तर के बाहर जो पोस्टर लगे हैं, उससे बहुत कुछ स्पष्ट हो गया है। इतना तय हो गया कि निशांत कुमार सक्रिय राजनीति में आ रहे हैं। कब आएंगे, इसको लेकर तिथि तय नहीं है, लेकिन जेडीयू के शीर्ष नेताओं की मानें तो उनकी जल्द ही राजनीति में एंट्री होगी।

 जेडीयू दफ्तर में लगे बैनर-पोस्टर से यह साफ है कि उनके स्वागत की तैयारी की जा रही है। एक पोस्टर में लिखा है 'जनता दल (यू) के लोग करें पुकार, पार्टी में शामिल होइये निशांत कुमार।' इससे स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि वे जल्द से जल्द जदयू की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। यह पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि होली के बाद बिहार की सियासत में निशांत कुमार की एंट्री होगी। होली के दिन भी सीएम आवास में निशांत कुमार ने अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मिलकर होली मनाई थी। 

राज्य के लोगों से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं भी दी थी। उस दिन भी यह चर्चा लोगों के बीच तेज थी कि जेडीयू को आगे ले जाने के लिए निशांत राजनीति में आएंगे। अब होली का त्योहार खत्म होने के साथ जेडीयू दफ्तर के बाहर और पटना के अलग-अलग स्थानों पर निशांत के स्वागत के पोस्टर लगने लगे हैं। ये सभी पोस्टर निशांत कुमार के राजनीति में एंट्री को लेकर है।

एक पोस्टर में लिखा गया है कि 'बिहार की मांग सुन लिए निशांत, बहुत-बहुत धन्यवाद।' इस प्रकार के कई पोस्टर जेडीयू प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। होली के दिन जब निशांत कुमार आम लोगों के साथ-साथ पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे थे, उसी दिन तय था कि बहुत जल्द वे जदयू की सदस्यता ग्रहण करेंगे। यह पहला मौका था जब होली के दिन निशांत कुमार खुलकर बड़े नेताओं से मिल रहे थे। अब जबकि निशांत कुमार के स्वागत से संबंधित बैनर-पोस्टर से पार्टी कार्यालय पट गया है तो स्पष्ट है कि निशांत जल्द ही राजनीति में आएंगे।