रेलवे अंडर पास को लेकर कुरथौल में नागरिकों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, चुनाव में रामकृपाल यादव को सबक सिखाने की दे डाली धमकी...

बीजेपी के कई पदाधिकारी और ग्रामीणों ने स्थानीय के बीजेपी पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा की सांसद द्वारा यहां पुल नहीं देकर दूसरे जगह पर शिलान्यास करके हम लोगों के साथ साजिश की जा रही है. इसमें सुधार नहीं हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम जनता करेगी.

रेलवे अंडर पास को लेकर कुरथौल में नागरिकों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन, चुनाव में रामकृपाल यादव को सबक सिखाने की दे डाली धमकी...

पटना : पटना में रेलवे अंडरपास बनाने की मांग एवम गलत जगह पर सांसद राम कृपाल यादव के द्वारा किया गया शिलान्यास को साजिश करार देते हुऎ  विरोध में सड़क पर उतर कर लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. आगजनी कर लोगों ने कहा की लोकसभा चुनाव में स्थानिय बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव को जनता सबक सिखाकर दम लेगी.

पटना के परसा थाना अंतर्गत कुर्थाल के पास नागरिकों ने रेलवे अंडर पास (अधोगामी. पुल ) को लेकर परसा सिपारा पुनपुन मार्ग क़ो जामकर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया. बीजेपी के कई पदाधिकारी और ग्रामीणों ने स्थानीय के बीजेपी  पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा की सांसद द्वारा यहां पुल नहीं देकर दूसरे जगह पर शिलान्यास करके हम लोगों के साथ साजिश की जा रही है. इसमें सुधार नहीं हुआ तो आगामी लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने का काम जनता करेगी.नये रेल अधोगामी पुल का निर्माण करने की मांग को लेकर गायत्री नगर, परशुरामचक, नत्थुपुर के हजारो ग्रामीण शामिल रहे. प्रदर्शन का नेतृत्व वयोवृद्ध समाजसेवी प्रेम शंकर सिंह, भाजपा फुलवारीशरीफ पूर्वी मंडल के महामंत्री शिवजी यादव समाजसेवी भाई दिलीप पटेल ने की.

प्रदर्शन करने के दौरान ग्रामीण जनता ने कहा कि रेलवे बोर्ड द्वारा पटना गया सेक्शन अंतर्गत कि० मी० 05/08-10 पर नये अधोगामी पुल कि स्वीकृति दी गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि यहा कि० मी० 05/08-10 पर नये रेल अधोगामी पुल का शिलान्यास न करके कहीं अन्यत्र स्थान पर शिलान्यास सांसद राम कृपाल यादव द्वारा किया गया है, इसका ग्रामीणों ने विरोध करते हुए  कहा कि हम गायत्री नगर परशुराम चक, नत्थुपुर ग्रामीण जनता को गुमराह किया जा रहा है. हम ग्रामीणों के साथ साजिश किया जा रहा है.ग्रामीणों ने कहा सही स्थान पर अंडर पास बनाना होगा, नहीं तो चक्का जाम होगा ", " हमारी मांगे पूरी करो ", " हम ग्रामीण जनता को गुमराह करना बंद करो", जनता के साथ साजिश नहीं चलेगी आदि नारा लगाया.

ग्रामीणों ने जोर देकर कहा कि पटना गया सेक्शन अंतर्गत कि० मी० 05/08-10 (रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत ) स्थान पर नये अधोगामी रेल पुल का निर्माण अगर नहीं होता है तो इसके लिए चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जायेगा, रेल रोको अभियान चलाया जायेगा.

प्रदर्शन में देवंती देवी, कुणाल सिंह, शत्रुधन पासवान (मुखिया ) गुड्डू यादव, सुधीर शर्मा राम राज, बैजनाथ गुप्ता, शुभाष मिस्त्री, महेंद्र मास्टर, मनीष यादव, रुपेश कुमार, सन्नी कुमार, गोलु कुमार, गोधन चंद्रवंशी, पीयूष कुमार, अंकित कुमार ओ० पी० सिंह, रिक्की कुमार, विक्की कुमार, मुन्ना रजक, बैजू चंद्रवंशी, दिनेश प्रसाद सहित हजारो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे.

-पटना से रजत कुमार की रिपोर्ट