गया में नक्सलियों का तांडव… ईंट भट्ठे पर खड़ी जेसीबी मशीन को फूंका, जाते-जाते पर्ची छोड़ गए
बिहार के गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ईंट भट्टे पर लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार दल वल के साथ के अहले सुबह घटनास्थल में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
GAYA: बिहार के गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने ईंट भट्टे पर लगे जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही इमामगंज डीएसपी अमित कुमार दल वल के साथ के अहले सुबह घटनास्थल में पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मैगर थाना क्षेत्र के बिकुआ कला कालिदह के बगल में रामदोहर गांव जाने के रास्ते में रात्रि में ईंट भट्टे पर लगे जेसीबी को प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने आग के हवाले कर दिया। सामने अनुज साव की ईंट भट्टे पर लगे जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बीती रात जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।
वहीं घटनास्थल के आसपास नक्सली संगठन ने पर्चा भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने जब्त कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा की घटना की सूचना ईंट भट्टे के मालिक ने दी है जिनके तरफ से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। बरामद नक्सलियों के पर्चियों की हैंडराइटिंग की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं क्षेत्र में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।
गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट