पटना में प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में नकली किताबों की छपाई, दिल्ली पुलिस की सूचना पर छापा, करोड़ों का नकली किताब बरामद

जधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां प्रिंटिंस प्रेस की आड़ में भारती भवन के किताबों की फर्जी तरीके से चल रही छपाई पर पुलिस ने रेड किया है। जहां से करोडों रुपयों के मूल्यों की फर्जी तरीके से छपाई की गई किताबें बरामद हुई हैं।

पटना में प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में नकली किताबों की छपाई, दिल्ली पुलिस की सूचना पर छापा, करोड़ों का नकली किताब बरामद

PATNA: राजधानी पटना से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां प्रिंटिंस प्रेस की आड़ में भारती भवन के किताबों की फर्जी तरीके से चल रही छपाई पर पुलिस ने रेड किया है। जहां से करोडों रुपयों के मूल्यों की फर्जी तरीके से छपाई की गई किताबें बरामद हुई हैं। दिल्ली पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर भारती भवन के अधिकारियों के साथ कदमकुआं थाना की पुलिस ने छापेमारी की है। कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10में प्रिंटिंग प्रेस की आड़ में भारती भवन की किताबें छापी जा रही थी और बिना लाइसेंस के मार्केट में बेची जा रही थी।

बता दें कि भारतीय भवन के किताब छापने के लिए लाइसेंस की जरूरत होती है। लेकिन बिना लाइसेंस के ही किताब छपी जा रहे थे और मार्केट में बेचे जा रहे थे। जिसकी सूचना भारती भवन को मिली जिसके बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए भारती भवन के स्टाफ के द्वारा छापेमारी की गई। जहां से काफी मात्रा में डुप्लीकेट भारतीय भवन के किताब स्टीकर के साथ बरामद किए गए हैं। जहां 4, 5 और 6 क्लास  किताबें ज्यादातर छापी जा रही थी और बिहार झारखंड के कई जगहों पर बेची जा रही थी।

पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट