लोडेड पिस्टल और शराब की बोतलों के साथ काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार तीन बदमाश गिरफ्तार
दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में लोगों में खौफ और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हथियार के साथ स्कार्पियो से जा रहे तीन बदमाशों को शाहपुर पुलिस ने दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, लोडेड दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस एवं अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है।

DANAPUR : दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में लोगों में खौफ और अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हथियार के साथ स्कार्पियो से जा रहे तीन बदमाशों को शाहपुर पुलिस ने दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, लोडेड दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस एवं अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई है।
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष आनंद के नेतृत्व में दियारा क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान सूचना मिली कि हाबसपुर दियारा से कुछ लोग हथियार से लैस होकर काले रंग की स्कार्पियों से पतलापुर होते हुए दानापुर की तरफ आ रहे हैं।
पुलिस की टीम तुरंत पतलापुर बाजार के पास पहुंची तो देखा कि एक काले रंग की स्कार्पियों सामने से तेजी से आ रही है। संदेह के आधार पर वाहन को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी रोक कर तीन व्यक्ति निकलकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से वे सभी पकड़े गये। तीनों बदमाश शराब के नशे में थे।
उनकी गाड़ी की जांच की गई तो एक देशी पिस्टल, लोडेड दो मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस एवं अग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की गई। पकड़े गये बदमाश दानापुर के नासरीगंज निवासी प्रकाश कुमार उर्फ ओमप्रकाश, वीर बहादुर सिंह एवं कृष्णापूरी निवासी टुनटुन राय हैं। इनका मुख्य उद्देश्य लोगों में अपने नाम का खौफ पैदा करने के साथ-साथ अपना वर्चस्व कामय करना था। तीनों आरोपितों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।