भूतनाथ रोड में लूटपाट करने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े, बदमाशों के पास से पुलिस को मिला ये सब..?
अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, बैग और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।

PATNACITY : अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में हुई लूटपाट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, बैग और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। इस मामले को लेकर पटनासिटी एएसपी अतुलेश झा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
एएसपी ने बताया कि 25 और 26 मार्च की आधी रात अगमकुआं क्षेत्र में तीन से चार अपराधियों ने एक युवक को हथियार का भय दिखाकर उसका लैपटॉप, बैग, एटीएम कार्ड, नगद रुपये और अन्य कीमती सामान लूट लिया था। घटना के तुरंत बाद पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से लूटे गए लैपटॉप, मोबाइल, बैग समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस को एक अतिरिक्त लैपटॉप भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, जिन हथियारों का इस्तेमाल लूटपाट में किया गया था, उनकी बरामदगी के लिए छापेमारी जारी है।
एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की उम्र का सत्यापन अभी नहीं हो पाया है। न्यायालय में पेश करने के बाद उनकी उम्र का वेरिफिकेशन किया जाएगा। सभी आरोपी अगमकुआं और बहादुरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस अब इस मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।