अपराधियों ने एक बार फिर मुंगेर में फैलाया दहशत ,रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ की फायरिंग एक बुजुर्ग घायल
मुंगेर में रंगदारी और पुराने केस को उठाने के दबाव को लेकर अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक बुजुर्ग गोली लगने से घायल हो गए।
NBC24NEWSDESK:खबर मुंगेर से हैं जहां रंगदारी और पुराने केस को उठाने के दबाव को लेकर अपराधियों ने एक बार फिर दहशत फैलाने की कोशिश की है। रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने घर पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें एक बुजुर्ग गोली लगने से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी बुजुर्ग के बेटे की हत्या की नीयत से पहुंचे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल
घटना मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के छोटी मिर्जापुर मोहल्ले की है, जहां शनिवार देर शाम बाइक सवार करीब छह अपराधियों ने स्थानीय निवासी रणजीत यादव के घर पर फायरिंग कर दी। इस दौरान दो राउंड गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली रणजीत यादव के वृद्ध पिता सुरेन यादव के दाहिने हाथ में जा लगी। गोली लगते ही वे जमीन पर गिर पड़े। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से घायल सुरेन यादव को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घायल सुरेन यादव ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि करीब आठ दिन पहले उनके बेटे रणजीत की दुकान पर बादल, पिंकेश, गुलशन समेत कुछ लोगों से विवाद हुआ था। आरोप है कि बदमाशों ने रणजीत से दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी और नहीं देने पर हत्या की धमकी दी थी। शनिवार को भी अपराधी इसी नीयत से घर पहुंचे थे, लेकिन रणजीत घर के अंदर होने के कारण बच गया। सूचना मिलते ही कासिम बाजार थानाध्यक्ष रुबी कांत कच्छप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट।
sweetysharma31517