नवादा में भूमि विवाद को लेकर भतीजा बना चाचा का हत्यारा, कुदाल से प्रहार कर मार डाला
नवादा में जमीन के लिये भतीजे ने अपने हीं चाचा को कुदाल से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
NAWADA: नवादा में जमीन के लिये भतीजे ने अपने हीं चाचा को कुदाल से मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया जिसके बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया और भतीजे के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया ,जिसके बाद से आरोपी फरार थे.
घटना जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव की है. यहां भूमि विवाद चाचा और भतीजे के बीच मारपीट हुई. इस दौरान भतीजे ने चाचा को कुदाल से पीट-पीटकर घायल कर दिया. भतीजा प्रवीण कुमार पिता परशुराम सिंह ग्राम चैनपुरा बताए गए हैं. गंभीर हालत जख्मी चाचा में उन्हे पटना के पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
आरोपी ने खुद थाने में किया सरेंडर : बताया जा रहा है कि मारपीट की घटना के बाद पुलिस को 28 जुलाई को सूचना नहीं दी गई थी. जब घायल शख्स की मौत 30 जुलाई को हुई, तो वारिसलीगंज थाना पुलिस को 31 जुलाई को मामले की जानकारी दी गई. हत्या के बाद से आरोपी भतीजा फरार था. हालांकि पुलिस की दबिश की वजह से बाद में वो 48 घंटे के अंदर थाने में आकर सरेंडर कर दिया.
नवादा एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि विगत 28 जुलाई को वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के चैनपुरा ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें भतीजे प्रवीण कुमार कुदाल से प्रहार कर अपने चाचा को जख्मी कर दिया था ,जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा था, तब तक पुलिस को कोई सूचना नहीं थी. 30 जुलाई को जब इलाज के दौरान जख्मी का मौत हो गयी, तो 31 तारीख को स्थानीय थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित आवेदन देकर कार्रवाई कि मांग किया गया. पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया, लेकिन अभियुक्त फरार चल रहे थे. लेकिन पुलिस दबिश के कारण मुकदमा के 48 घंटे के अंदर आरोपी ने स्वयं थाने आकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपना जुर्म भी कबूल किया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर सजा दिलाने के लिए अग्रेतर कार्रवाई में लगी है।
नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट