बिहार के सरकारी स्कूल में निकले 40 से ज्यादा कोबरा सांप, शिक्षक और छात्रों के बीच दहशत, 16 जुलाई तक स्कूल बंद
बिहार के कटिहार से अनोखा मामला सामने आ रहा है, जहां एक सरकारी स्कूल से तीन दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा जहरीले सांप निकले हैं। जिसके बाद से स्कूल में हड़कंप मचा है, वहीं बच्चों के अंदक डर का माहौल व्याप्त है।
KATIHAR: बिहार के कटिहार से अनोखा मामला सामने आ रहा है, जहां एक सरकारी स्कूल से तीन दिनों में 3 दर्जन से ज्यादा जहरीले सांप निकले हैं। जिसके बाद से स्कूल में हड़कंप मचा है, वहीं बच्चों के अंदक डर का माहौल व्याप्त है। इतने बड़े तादाद में निकले जहरीले सांपों को देखकर शिक्षक के साथ-साथ छात्र भी सहम गए हैं। बताया जा रहा है कि भारी बारिश होने की वजह से जहरीले सांप स्कूल के अंदर दाखिल हो गए।
हैरान कर देने वाला ये पूरा वाकया उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनोहरी का है जहां गुरुवार को स्कूल खुलते ही क्लासरूम में सांप के बच्चे दिखाई दिए. शिक्षकों की नजर सांप पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार को दो गई. उन्होंने तत्काल मीटिंग बुलाकर डीईओ वारसोई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मुमताज अहमद को बुलाकर 16 जुलाई तक स्कूल को बंद रखने का निर्देश दिया.
मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक राजू कुमार ने हौसला दिखाते हुए सांपों को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया. डंडे के सहारे क्लास से बाहर ले जाकर डब्बे में बंद किया. सभी सांप कोबरा प्रजाति के हैं. ये इतना जहरीला सांप है कि अगर एक बार काट ले तो तुरंत अस्पताल पहुंचे नहीं तो शरीर में इसका जहर फैलते देर नहीं लगती. शिक्षकों ने इसको देखते ही खतरे को भांप लिया था और बच्चों को स्कूल से बाहर कर दिया था.
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने ये सुनिश्चित किया कि सांप स्कूल में न निकलें इसके लिए पूरे स्कूल परिसर में कीटनाशक छिड़काव के साथ स्कूल के फर्श की दरारों को प्लास्टर कर भरने के निर्देश भी दिए ताकि सांप किसी भी सूरत में छिपने की जगह न मिले.