बिहार में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, कोहराम
बिहार के आरा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक सड़क हादस में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्ची समेत 3 लोग बाल-बाल बच गए हैं।
ARA: बिहार के आरा से दर्दनाक खबर सामने आ रही है, जहां एक सड़क हादसे में एक परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें एक बच्ची समेत 3 लोग बाल-बाल बच गए हैं। पूरा परिवार उत्तर प्रदेश के विंध्याचल से दर्शन कर अपने घर लौट रहा था। तभी अनहोनी हो गई और परिवार के 5 लोगों की जीवन लीला समाप्त हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार विंध्याचल से दर्शन कर लौटने के दौरान गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज के पास ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया। जिस वजह से एक्सयूवी गाड़ी रोड के डिवाइडर से टकरा गई। घटना गजराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज फोरलेन एनएच-922 की है।
सभी मृतक और घायल अजीमाबाद थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव के रहने वाले हैं। वर्तमान में ये लोग पटना बेली रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं। मरने वालों में मां-बाप, भाई-बहन और एक मासूम बच्चा शामिल है, जबकि घर की 2 बहू और एक बच्ची घायल है। तीनों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं, घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल तीनों लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही सभी पांचों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी हरि प्रसाद शर्मा ने कहा कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।