बेगूसराय में सड़क किनारे खड़ी बस में अचानक लगी भयंकर आग, धू-धूकर जली बस, कितने हताहत..?
बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां सड़क किनारे खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते ही पूरी बस जल गई।
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां सड़क किनारे खड़ी एक बस में अचानक से आग लग गई और देखते ही देखते ही पूरी बस जल गई। घटना के कारण अफरा-तफरी का माहौल उतपन्न हो गया। चारों तरफ धुंआ ही धुंआ छा गया। घटना नेशनल हाईवे 31 की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा जिले के घटना नगर थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव कॉलेज के आस पास नेशनल हाईवे 31 पर हुआ. जय जगदंबा कंपनी की एक बस सड़क किनारे खड़ी थी. तभी अचानक बस में आग लग गईं और बस से आग की तेज लपट उठने लगी. आग देखते ही स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना दमकल टीम को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
वहीं, बस के कंडक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि किसी शरारती तत्वों द्वारा आग लगायी गयी होगी. बस सड़क किनारे खड़ी थी. तभी किसी ने आग लगा दिया होगा. फिलहाल इस घटना के दौरान सैकड़ों लोग मौके पर तमाशबीन बने रहे. वहीं, तैनात दमकल कर्मियों को आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बड़ी बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.