बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने बरसाई गोलियां

बिहार के जमुई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बालू माफियाओं और पुलिस के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई है। जिसमें खनन माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर जमकर गोलियां बरसाईं है।

बिहार में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर खनन माफियाओं ने बरसाई गोलियां
Image Slider
Image Slider
Image Slider

 JAMUI: बिहार के जमुई से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां बालू माफियाओं और पुलिस के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई है। जिसमें खनन माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर जमकर गोलियां बरसाईं है। मामला जमुई जिले के मलयपुर थाना अंतर्गत पतौना दौलतपुर घाट का है.

अवैध खनन को लेकर छापामारी के दौरान खनन माफिया और मलयपुर थाना पुलिस में मुठभेड़ हो गई. खनन माफिया द्वारा पुलिस पर अवैध बंदूक से लगभग 9-10 राउंड फायरिंग की गई. पुलिस बल द्वारा भी आत्मरक्षा में 5 राउंड फायर किया गया. वहीं अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है.

बता दें कि मुठभेड़ के बाद स्थिति नियंत्रण में और शांतिपूर्ण है. वहीं इन दिनों जमुई के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के नेतृत्व में मलयपुर थाना, जिला आसूचना इकाई जमुई, द्वारा खनन माफियाओं के विरुद्ध लागातार छापामारी की जा रही है. वहीं घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. जमुई पुलिस ने इसे लेकर अपने एक्स हैंडल पर जानकारी साझा की है.