भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ASI सत्येन्द्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

घूस लेने वालों पर आए दिन कार्रवाई होती है लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। इस बार धनबाद महिला थाने के एएसआई सत्येन्द्र पासवान को घुस लेते एसीबी ने पाकर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ASI सत्येन्द्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ASI सत्येन्द्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

NBC24 DESK - घूस लेने वालों पर आए दिन कार्रवाई होती है लेकिन वे अपनी आदतों से बाज नहीं आते हैं। इस बार धनबाद महिला थाने के एएसआई सत्येन्द्र पासवान को घुस लेते एसीबी ने पाकर लिया।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने ASI सत्येन्द्र पासवान को चार हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सत्येन्द्र पासवान को धनबाद सदर अस्पताल परिसर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल शिकायतकर्ता सुधीर साव से केस डायरी लिखने और जांच-पड़ताल करने के नाम पर एएसआई सत्येंद्र पासवान ने 10 हजार रुपये की मांग की थी। सत्येन्द्र पासवान अक्सर फोन कर धमकी देता था कि रकम नहीं दिये तो जेल भेज देंगे। 

एएसआई सत्येंद्र पासवान की धमकी से सुधीर साव तंग आ चुके थे। उन्होंने इस बात की शिकायत एसीबी से कर दी। फिर क्या था एसीबी ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। एसीबी की जांच में यह बात सही पाया गया। एएसआई सत्येंद्र पासवान ने घूस की रकम लेने के लिए सुधीर साव को सदर अस्पताल परिसर में बुलाया था। 

इस बात की जानकारी सुधीर साव ने एसीबी को दे दी। जिसके बाद चार हजार रूपये सुधीर साव से लेते एसीबी ने रंगेहाथ धर दबोचा। सत्येंद्र पासवान को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले गयी है। उससे पूछताछ की जा रही है।