जेपी गंगा पथ पर दिनदहाड़े युवक को सिर में मारी गोली, हाई सिक्योरिटी जोन में हुई वारदात से इलाके में सनसनी
राजधानी पटना का जेपी गंगा पथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे एकबार फिर बड़ी वारदात से दहल गया। हाई सिक्योरिटी जोन में स्कूटी सवार एक युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

PATNACITY : राजधानी पटना का जेपी गंगा पथ शुक्रवार की सुबह 11 बजे एकबार फिर बड़ी वारदात से दहल गया। हाई सिक्योरिटी जोन में स्कूटी सवार एक युवक को अपराधियों ने दिनदहाड़े सिर में गोली मार दी। वारदात के बाद इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, स्कूटी सवार युवक पटनासिटी से गांधी मैदान की ओर जा रहा था। तभी अपराधियों ने पीछे से उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद युवक लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। युवक को गंभीर अवस्था में पीएमसीएच पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घायल युवक की पहचान खाजेकला थाना क्षेत्र निवासी शाहनवाज के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जेपी गंगा पथ जैसे हाई सिक्योरिटी ज़ोन में दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी इस हाई सिक्योरिटी जोन में कई आपराधिक वारदात हो चुकी है। हाल ही में मधुबनी के एक युवक ने अपनी प्रेमिका को सिर में गोली मार खुद सुसाइड कर ली थी। पुलिस की लाख चौकसी के बावजूद इस इलाके में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पुलिस शाहनवाज को गोली मारने वालों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पटनासिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट