खाजेकलां गंगा घाट के किनारे मिला 35 वर्षीय युवक का शव

खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित खाजेकलां गंगा घाट जेपी हैंगर सेतु के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा नदी में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना खाजेकलां थाने की पुलिस को दी।

खाजेकलां गंगा घाट के किनारे मिला 35 वर्षीय युवक का शव

PATNACITY : राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खाजेकलां थाना क्षेत्र स्थित खाजेकलां गंगा घाट जेपी हैंगर सेतु के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा नदी में मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना खाजेकलां थाने की पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि गंगा नदी के किनारे एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पहचान की कोशिश की जा रही है। 

साथ ही, आसपास के थानों को भी सूचना दी गई है ताकि शव की पहचान हो सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की मौत हादसा है या फिर मामला आत्महत्या या हत्या से जुड़ा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। वहीं, आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है।