‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं है कोई मतभेद, बीजेपी को छपास की बीमारी, सीएम नीतीश की नाराजगी पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा..?

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर लाइमलाइट में रहने और छपास की बीमारी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनर्गल बातें करती रहती है...

‘इंडिया’ गठबंधन में नहीं है कोई मतभेद, बीजेपी को छपास की बीमारी, सीएम नीतीश की नाराजगी पर तेजस्वी यादव ने क्या कहा..?

PATNA: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शनिवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने बीजेपी पर लाइमलाइट में रहने और छपास की बीमारी का बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अनर्गल बातें करती रहती है। आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार में कोई लड़ाई नहीं है। ये बातें उन्होंने इंडिया गठबंधन में मतभेद और नीतीश कुमार की नाराजगी के बीजेपी के आरोप पर कही।

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि बिहार बीजेपी के लोग ऐसे ही कुछ से कुछ बोलते है, इससे कोई फर्क नही पड़ता है। जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे लोगों को जनता जवाब देगी। बिहार की जनता इनके झांसे के आनेवाली नहीं है। ये बात वो भी जानते है, बावजूद इसके वो धर्म और जाति के नाम पर कुछ से कुछ बोलते रहते हैं।

वहीं नीतीश कुमार की नाराजगी के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग इंडिया गठबंधन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी की झूठी खबर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होने वाला। उन्होंने कहा कि बिहार में हमारे सामने इनका खाता भी नहीं खुलेगा, क्योंकि यहां कोई लड़ाई ही नहीं है। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट