पटना पुलिस को अपराधियों ने दी खुली चुनौती, शाम ढलते ही महिला के गले से छीन लिया लाखों का चेन, घटना सीसीटीवी में कैद

राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को सूरज ढलते ही अंजाम दिया है।

पटना पुलिस को अपराधियों ने दी खुली चुनौती, शाम ढलते ही महिला के गले से छीन लिया लाखों का चेन, घटना सीसीटीवी में कैद

PATNA: राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चेन स्नेचिंग की वारदात को सूरज ढलते ही अंजाम दिया है। ताजा मामला पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र के नहर रोड स्थित कुसुम पुष्प कॉलोनी जाने के दौरान पैदल जा रही गुड्डी पांडे को एक बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशो ने अपना शिकार बना पीड़िता से गले में पहने डेढ़ लाख के सोने की चेन छिनतई कर आराम से फरार हो गए है। जिस दौरान पीड़िता कुछ दूर तक बदमाशो का पैदल पीछा कर  दौड़ी,  वही तेज रफ्तार बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।

आपको बता दें कि घटना के बाद पीड़िता ने स्नेचिंग की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करवाया है। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर वहां लगे सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान करने में जुटी है।

दरअसल सीसीटीवी फुटेज में घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशो की तस्वीर दिखी है। जिसमे एक उजले कलर के अपाचे बाइक पर बदमाश महिला की रेकी करता दिखा है। फिलहाल पुलिस बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

पटना से अजय शर्मा की रिपोर्ट