गोपाल खेमका हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस को मिल गया बड़ा सुराग..?

बिहार के बड़े कारोबारी और बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। फुटेज में साफ देखा देखा जा सकता है कि 11.38 बजे रात में हेलमेट पहने शूटर ने गोपाल खेमका के आवास पहुंचते ही उन्हें सिर में गोली मार दी और बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।

गोपाल खेमका हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, पुलिस को मिल गया बड़ा सुराग..?
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA : बिहार के बड़े कारोबारी और बांकीपुर क्लब के डायरेक्टर गोपाल खेमका की हत्या का सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है। फुटेज में साफ देखा देखा जा सकता है कि 11.38 बजे रात में हेलमेट पहने शूटर ने गोपाल खेमका के आवास पहुंचते ही उन्हें सिर में गोली मार दी और बड़ी ही आसानी से फरार हो गया।

 सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि इस घटना को एक शूटर ने अंजाम दिया है। शूटर स्कूटी लेकर गोपाल खेमका के घर के सामने खड़ा था। वहीं, थोड़ी देर में गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से अपने घर के बाहर पहुंचते हैं। उनके पीछे एक और गाड़ी है। जैसे ही गोपाल खेमका गाड़ी को बाहर खड़ा करते हैं और दरवाजा खोलवाने के लिए हाॅर्न बजाते हैं, तभी शूटर आया और उनके सिर में गोली मार देता है। 

वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर आसानी से स्कूटी से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आननफानन में परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और गोपाल खेमका को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने बताया कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। रात 11.38 में हुई वारदात के बाद पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन लगभग पांच सौ मीटर दूर गांधी मैदान थाने से पुलिस रात को 1.30 बजे आई। इसके बाद टाउन डीएसपी पौने दो बजे पहुंचे और मामले की जांच कर रही रहे थे कि सिटी एसपी रात 2.30 बजे पहुंचीं।

वहीं, पटना के आईजी जितेंद्र राणा ने दावा किया है कि गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिल गया है। जिन लोगों ने हत्या को अंजाम दिया है, उसके बारे में भी पुलिस को सुराग मिल गया है। हत्या कराने वाले और हत्या करने वाले का महत्वपूर्ण सुराग पुलिस के हाथ लग गया है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। 

 जितेंद्र राणा ने यह भी कहा कि परिजनों ने जो आरोप लगाया है कि पुलिस की टीम काफी देर बाद घटनास्थल पर पहुंची, उसकी भी जांच का आदेश दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने एसपी को निर्देश दिया है कि पूरे मामले की जांच करें और अगर लापरवाही हुई है तो दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करें।