शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट..गाड़ी का शीशा तोड़कर कार्टन लेकर भागे लोग, पुलिस..?

डोभी थाना क्षेत्र को डोभी-चतरा मोड़ पर उस वक्त हंगामा मच गया जब अवैध शराब से लदी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतलें आईं वो लेकर चलता बना

शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट..गाड़ी का शीशा तोड़कर कार्टन लेकर भागे लोग, पुलिस..?

GAYA: जिले के डोभी थाना क्षेत्र को डोभी-चतरा मोड़ पर उस वक्त हंगामा मच गया जब अवैध शराब से लदी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई। जिसके हाथ जितनी बोतलें आईं वो लेकर चलता बना। वहीं घटना की सूचना मिलते ही डोभी थाना के एस आई अजय कुमार मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया और शराब के साथ कार जब्त किया।

इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मारुति सुजुकी कंपनी के एक चार पहिया वाहन ब्रेजा कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 80EV 4229 चतरा मोड़ डोभी के पास एन एच दो पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थी। जिसमें नाईट गर्ल शराब रखी हुई थी। दुर्घटना के बाद शरारती तत्व के लोगों के द्वारा शराब को लूटने की कोशिश की गईं। पुलिस मौके पर पहुंची और शराब से भरी कार को जब्त कर थाने ले आई। जिसमें जब्त किये गए वाहन से 750 एमएल नाइट गर्ल शराब कुल 330 बोतल डोभी पुलिस ने मौके से बरामद किया है। चालक भीड़ का फायदा उठाकर फरार हो गया। वहीं वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक एवं चालक पर प्राथमिक दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

गया से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट