कोचिंग जा रही लड़कियों को तेज रफ़्तार बोलेरो ने रौंदा : हालत गंभीर
अक्सर हमें हिट एंड रन के केस देखने को मिल जाते हैं, कभी किसी ट्रक वाले ने किसी बाइकर को टक्कर मार दी या किसी बोलेरो या कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। ऐसी ही खबर बेतिया से आ रही है जहाँ पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद डाला।
NBC24 DESK - अक्सर हमें हिट एंड रन के केस देखने को मिल जाते हैं, कभी किसी ट्रक वाले ने किसी बाइकर को टक्कर मार दी या किसी बोलेरो या कार की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। ऐसी ही खबर बेतिया से आ रही है जहाँ पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही 7 छात्राओं समेत 8 लोगों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद डाला। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना लौरिया-बेतिया मुख्य मार्ग एनएच 727 की है।
हम आपको बता दे कि बारात से लौट रही बोलेरो ने कोचिंग पढ़ने लौरिया जा रही छात्राओं के ऊपर कहर बरपाया है। तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार छात्राओं को पीछे से ठोकर मार दी और एक के बाद एक सात लड़कियों को रौंद डाला। इस दौरान वहां से गुजर रहा एक शख्स भी इसकी चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
घटना की पूरी जानकारी
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे बोलेरो ड्राइवर सबसे पहले पीछे चल रही छात्रा को ठोकर मारी, इसके बाद छात्रा गाड़ी की बोनेट पर गिर जाती है और बोलेरो ड्राइवर उसे घसीटते हुए आगे बढ़ जाता है और आगे जा रही अन्य छात्राओं को भी रौंदते हुए बढ़ जाता है। बोलेरो किसी बारात से वापस लौट रहा था, जिसपर दूल्हा-दुल्हन के नाम वाला पैंप्लेट अभी लगा हुआ था।
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए लौरिया सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरो ने 6 छात्राओं को जीएमसीएच रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि हादसे की शिकार हुईं सभी 10 की छात्राएं हैं और पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थीं। सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और वे अस्पताल पहुंच गए हैं।