Lok Sabha Election 2024: :छपरा के कई बूथों पर मतदान के दौरान बवाल, समर्थकों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी, इतने गिरफ्तार

छपरा के कई बूथों से झड़प की खबरें सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छपरा के रिविलगंज के सेंगर टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 82, 83, 84, 85, 86 पर दो दलो के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी.

Lok Sabha Election 2024: :छपरा के कई बूथों पर मतदान के दौरान बवाल, समर्थकों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी, इतने गिरफ्तार

CHHAPRA: 2024 लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के मतदान में आज सोमवार 20 मई को प्रदेश की 5 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान चालू है। कुल कुल 95 लाख 11 हजार 186 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करने जा रहे हैं। जिसमें पुरुषों की संख्या 49लाख 99हजार 627, वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 45 लाख 11हजार 259 और ट्रांसजेंडर की संख्या 300 हैं। बता दें कि कुल 9436 बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान चालू है। इन्हीं सबके बीच छपरा के कई बूथों से झड़प की खबरें सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक छपरा के रिविलगंज के सेंगर टोला स्थित मतदान केन्द्र संख्या 82, 83, 84, 85, 86 पर दो दलो के समर्थकों के बीच मारपीट हो गयी.

आपक बता दे कि दो दलों के समर्थकों के बीच मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मतदाताओं को बरगलाने का आरोप लगाया है। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आम मतदाताओं को धमकाने की कोशिश की गयी जिसके बाद प्रशासन और कुछ लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने बताया कि करीब 40 से 50 लोग प्रशासन की टीम पर पथरावा करने लगे। वहीं इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि "दोनों लड़कों ने कुछ नहीं किया था लेकिन पुलिस उन्हें जबरदस्ती उनके घर से उठाकर ले गयी है."

बता दें कि सारण लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य के बीच कांटे की टक्कर है. पिछले दो चुनावों में लगातार जीत हासिल करनेवाले रूडी इस बार हैट्रिक लगाने का दावा कर रहे हैं तो रोहिणी के लिए लालू परिवार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.