बीजेपी ने बागी विधायकों पर शुरु की कार्रवाई, मिश्री लाल यादव के बेटे को पुलिस ने इस मामले में किया गिरफ्तार

बिहार के सियासी गलियारे में आया सियासी तुफान अब भले ही ठंडा पड़ चुका हो, लेकिन बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने के मौके पर बागी हुए अपने विधायकों पर बीजेपी ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...

बीजेपी ने बागी विधायकों पर शुरु की कार्रवाई, मिश्री लाल यादव के बेटे को पुलिस ने इस मामले में किया गिरफ्तार

DARBHANGA: बिहार के सियासी गलियारे में आया सियासी तूफान अब भले ही ठंडा पड़ चुका हो, लेकिन बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने के मौके पर बागी हुए अपने विधायकों पर बीजेपी ने कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसपर थानाध्यक्ष को धमकी देने और गालीगलौज देने का आऱोप है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिश्री लाल यादव वही विधायक हैं, जिनके बारे में फ्लोर टेस्ट से पहले गायब होने की खबरें आई थी।

दरअसल पूरा मामला दरभंगा जिले के केवटी थाने का है। अलीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव के बेटे धीरज यादव पर आरोप है कि वारंटी को नहीं छोड़ने पर उसने थानाध्यक्ष को जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज भी की। पुलिस ने बताया कि रविवार को केवटी थाना की पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जमानती वारंटी लालधारी यादव को गिरफ्तार किया था।

वारंटी की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी विधायक के बेटे धीरज यादव थानाध्यक्ष पर आरोपी को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बनाने लगे। जब थानाध्यक्ष ने आरोपी को नही छोड़ा गया। तब विधायक के बेटे ने केवटी थाना के थानाध्यक्ष अनोज कुमार को अंजाम बुरा होने और गोली मारने की धमकी दी। धमकी के बाद धीरज यादव पर केवटी थाना में मामला दर्ज किया गया है। इस बात की पुष्टि सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने की है।

वहीं सदर एसडीपीओ ने कहा कि कुछ लोग भी केवटी थाने पर गिरफ्तार व्यक्ति से मिलने आए थे। उनके द्वारा भी अभद्रता की गई है। विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि धीरज यादव के ऊपर पूर्व में भी कई केस दर्ज हैं। वह विवादों में हमेशा रहे हैं।