जहानाबाद में पीट-पीटकर महिला की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने मचाया खूब बवाल

बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत डकरा पंचायत के अलबेला नगर की इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया।

जहानाबाद में पीट-पीटकर महिला की हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने मचाया खूब बवाल

JEHANABAD: बिहार के जहानाबाद से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जहानाबाद जिले के मखदुमपुर प्रखंड अंतर्गत डकरा पंचायत के अलबेला नगर की इस घटना के बाद लोगों ने प्रदर्शन भी किया। युवक की पीट-पीट कर हत्या का आरोप वार्ड सदस्य मिनती देवी पर लगा है। लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 दिन पहले मांझी टोला में फेकू मांझी का विवाद वार्ड सदस्य मिनती देवी के परिवार से हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। जिसमे फेकू मांझी को बुरी तरह पीटा गया जिसमे वे बुरी तरह घायल हो गए।

फेकू मांझी को इलाज के मखदुमपुर रेफरल अस्पताल लाया गया थ। जहाँ प्राथमिक उपचार किया गया। लेकिन बुधवार की सुबह फेकू मांझी ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने बराबर रोड पर शव को रखकर करीब 3 घंटे तक प्रदर्शन किया। सूचना पाकर बराबर थाना प्रभारी राज कुमार राय ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है लेकिन इस मामले अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। कोशिश है शव को पहले पोस्टमार्टम कराया जाए और उसके बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा। इधर स्थानीय मुखिया जितेंद्र कुमार उर्फ पप्पू मुखिया भी मौके पर पहुंचे। पप्पू मुखिया ने वार्ड सदस्य पर हत्या करने का आरोप लगाया है।