PFI मामले में हुई एक्शन, कटिहार में NIA की छापेमारी से हुआ हड़कंप

एनआईए की टीम का एक बार फिर से बिहार में एक्शन देखने को मिला है। छापेमारी करने पहुंची जांच टीम। साथ ही इस दौरान स्थानीय पुलिस भी केंद्रीय एजेंसी के साथ वहाँ मौजूद रही। पीएफआई मामले में कार्रवाई का दौर जारी हो गया है। आज कहां हुई छापेमारी जानिए।

PFI मामले में हुई एक्शन, कटिहार में NIA की छापेमारी से हुआ हड़कंप

PFI मामले में हुई एक्शन, कटिहार में NIA की छापेमारी से हुआ हड़कंप

NBC24 DESK - एनआईए की टीम का एक बार फिर से  बिहार में  एक्शन देखने को मिला है। छापेमारी करने पहुंची जांच टीम। साथ ही इस दौरान स्थानीय पुलिस भी केंद्रीय एजेंसी के साथ वहाँ मौजूद रही। पीएफआई मामले में कार्रवाई का दौर जारी हो गया है। आज कहां हुई छापेमारी जानिए।सुबह-सुबह एनआईए की टीम छापेमारी (NIA Raid Katihar) के लिए बिहार के कटिहार में पहुंची थी। केंद्रीय जांच एजेंसी कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र में युसूफ टोला निवासी मोहम्मद नदवी के करीबी के यहां छापेमारी करने पहुंची थी। करीबन 3 से 4 की संख्या में गाड़ी में स्थानीय थाने की पुलिस टीम के साथ-साथ  एनआईए के अफसर रेड के लिए पहुंचे थे। साथ ही बताया जा रहा कि छापेमारी में एनआईए की टीम सुबह से ही जुटी हुई थी। हसनगंज थाना क्षेत्र के युसूफ टोला में सुबह लगभग सात बजे से  ये रेड की कार्रवाई चल रही थी। एक रिश्तेदार के घर में जांच टीम प्रतिबंधित संगठन पीएफआई नेता मोहम्मद नदवी के घर के पास  छापेमारी करने पहुंची हुई थी। साथ ही  पुलिस टीम भी जांच एजेंसी के साथ शामिल है।