नवादा में हुए भीषण सड़क हादसे में बस ने 50 मीटर तक बाइक को घसीटा, इंटर विद्यालय नारदीगंज के लिपिक गंभीर रूप से जख्मी

राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर कहुआरा मोड़ के समीप बस व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक बस के बम्फर में फंसकर तकरीबन 50 मीटर दूर तक शादिकपुर गांव के समीप तक चली गई।

नवादा में हुए भीषण सड़क हादसे में बस ने 50 मीटर तक बाइक को घसीटा, इंटर विद्यालय नारदीगंज के लिपिक गंभीर रूप से जख्मी

NAWADA: राजगीर-बोधगया राजमार्ग 82 पर कहुआरा मोड़ के समीप बस व बाइक की भीषण टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक बस के बम्फर में फंसकर तकरीबन 50 मीटर दूर तक शादिकपुर गांव के समीप तक चली गई। इस सड़क हादसे में जख्मी बाइक सवार की पहचान इंटर विद्यालय नारदीगंज के लिपिक शशि कुमार सुधाकर के रूप में किया गया हैं। घटना मंगलवार को तकरीबन साढ़े चार बजे के आसपास में हुई है। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर भागने में सफल रहा।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर कानूनी प्रक्रिया के बाद दोनों वाहन को जब्त कर लिया। जख्मी लिपिक शशि कुमार सुधाकर को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में दाखिल कराया गया, जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए नवादा भेज दिया। जख्मी लिपिक मूलतः गया जिले के अतरी थाना के सारसू गांव के रहने वाले हैं, जो फिलहाल नवादा में अपना आशियाना बनाकर रह रहे हैं।

बताया जाता है कि लिपिक  शशि इंटर विद्यालय नारदीगंज से दैनिक कार्य कर बाइक से अपने निवास स्थान नवादा जा रहे थे,ज्योहीं फोरलेन बाईपास कहुआरा मोड़ के समीप बाइक से वे पहुंचे थे, तभी बिहारशरीफ से कोलकाता जा रही नागराज बस ने जोरदार टक्कर मार दिया। इस भीषण टक्कर में बाइक बस के बम्फर में फंस गई और 50 मीटर दूर तक घसीटते हुए चली गई। बाइक सवार सड़क पर गिर कर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।घटना होते स्थानीय लोग दौड़ पड़े, और जख्मी हालत में इलाज के लिए सीएचसी में लाये,और पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आये दिन इस जगह पर सड़क हादसे होते रहती है। लोगों ने अंदर बाईपास व ओवरब्रिज बनाने की मांग विभागीय अधिकारियों से किया है।

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट