लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं नीतीश कुमार, कुछ ही दिनों के मेहमान, तेजस्वी यादव बनेंगे सीएम, गिरिराज सिंह का बड़ा दावा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दे दिया, गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को अपने बनाए चक्रव्यूह में फांस लिया है...

लालू यादव के चक्रव्यूह में फंस चुके हैं नीतीश कुमार, कुछ ही दिनों के मेहमान, तेजस्वी यादव बनेंगे सीएम, गिरिराज सिंह का बड़ा दावा
Image Slider
Image Slider
Image Slider

PATNA: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक और ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर बिहार का राजनीतिक गलियारा गरमाया हुआ है। इन्हीं सबके बीच केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दे दिया। गुरुवार को गिरिराज सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि लालू यादव ने नीतीश कुमार को अपने बनाए चक्रव्यूह में फांस लिया है। अब नीतीश कुमार के पास केवल दो रास्ते बचते हैं। पहला ये कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम की गद्दी पर बैठा दें, नहीं तो अपनी पार्टी जेडीयू का आरजेडी में विलय कर दें।

गिरिराज सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार का अगला सीएम आरजेडी से होगा। नीतीश कुमार अगर अपनी मर्जी से गद्दी नहीं छोड़ते हैं तो लालू यादव जबरन उनको हटाकर तेजस्वी को सीएम बना देंगे।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब कुछ ही दिन के मेहमान हैं, इसके बाद वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि लालू यादव ने पूरा चक्रव्यूह रच दिया है। पहला चक्रव्यूह के रूप में उन्होंने अपने करीबी अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा का स्पीकर बनाया था। सरकार बनाने के लिए आरजेडी को 5-6 विधायक चाहिए, जबकि उससे अधिक आरजेडी के साथ जाने को तैयार है. ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष की मदद से लालू खेल कर देंगे।

पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट