के के पाठक को NBC 24 से पंगा लेना पड़ा भारी, अपने पद से दिया इस्तीफा, निकले अज्ञातवास पर..!

बिहार की शिक्षा जगत में शेर बनकर घूम रहे के के पाठक को आखिरकार सवा शेर मिल ही गया। अपने हिटलरी फरमानों से सरकारी शिक्षकों की नींद हराम करने वाले के के पाठक को NBC24 से पंगा लेना कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ गया। उनको अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया है...

के के पाठक को NBC 24 से पंगा लेना पड़ा भारी, अपने पद से दिया इस्तीफा, निकले अज्ञातवास पर..!

PATNA: बिहार के शिक्षा जगत में शेर बनकर घूम रहे के के पाठक को आखिरकार सवा शेर मिल ही गया। अपने हिटलरी फरमानों से सरकारी शिक्षकों की नींद हराम करने वाले के के पाठक को NBC24 से पंगा लेना कुछ ज्यादा ही महंगा पड़ गया। उनको अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल बैद्यनाथ यादव को उनकी जगह पर चार्ज दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने NBC24 को सरकारी मास्टर समझ लिया था। जो अब उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। उनको अपना पद छोड़ना पड़ गया है। हालांकि के के पाठक ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए 14 जनवरी तक छुट्टी पर चले गए थे, लेकिन 9 जनवरी को बिहार सामान्य प्रशासन ने एक नया नोटिफिकेशन जारी करते हुए बैद्यनाथ यादव के प्रभार को दो दिन और बढ़ा दिया है। इस चिट्ठी में साफ हो गया है कि के.के पाठक ने अपनी छुट्टी बढ़ा दी है। या यूं कहें कि NBC24 से डर गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमेशा बिहार के सरकारी शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ खड़ा रहने वाले NBC24 को के के पाठक ने डॉ. अजय कुमार के साथ गालीगलौज वाली खबर चलाने पर लीगल नोटिस भेजा था। जो उल्टा उनके ऊपर ही भारी पड़ गया। हमेशा से इमानदार पत्रकारिता और बिना पक्षपात के खबर चलाने के लिए जाना-जाने वाला NBC24 ने के के पाठक के लीगल नोटिस का ऐसा जवाब दिया कि उन्हें अपना पद ही छोड़कर अज्ञातवास पर जाना पड़ा है। 

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के मुखिया सीएम नीतीश ने के के पाठक को फोन कर फटकार लगाई है। जिसके बाद अब उन्होंने अपने अज्ञातवास की तारीखें बढ़ा दी है।