डबल मर्डर से सीवान में हड़कंप; अज्ञात बदमाशों ने कंपाउंडर और महिला को गोली मौत के घाट उतारा, शव को सड़क किनारे फेंका

बिहार के सिवान से डबल मर्डर की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कपाउंडर और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सड़क किनारे पड़े दोनों के शव को गश्ती पुलिस ने बुधवार की रात में देखा...

डबल मर्डर से सीवान में हड़कंप; अज्ञात बदमाशों ने कंपाउंडर और महिला को गोली मौत के घाट उतारा, शव को सड़क किनारे फेंका
Image Slider
Image Slider
Image Slider

SIWAN: बिहार के सिवान से डबल मर्डर की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक कपाउंडर और एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सड़क किनारे पड़े दोनों के शव को गश्ती पुलिस ने बुधवार की रात में देखा। घटना बड़हरिया थाना इलाके के बाबू हाता गांव के पास की है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप है।

दोनों मृतक गोपालगंज जिले के माझागढ़ थाना के सिपाह खास गांव के बताए जा रहे हैं। पड़ोसी बताए जा रहे मृतकों की पहचान शैलेश वर्मा उर्फ अनीश और जफरुल हक अंसारी की पत्नी निकहत परवीन के रूप में हुई है।

मिली जानकरी के अनुसार निकहत परवीन की बहन का बच्चा होने वाला था। वह अपनी बहन से मिलने के लिए सीवान आई थी. बच्चा होने के बाद सीवान में एक चिकित्सक के यहां रहने वाले अपने ही गांव के पड़ोसी कंपाउंडर शैलेश के साथ वापस गांव जा रही थी। इसी दौरान किसी ने गोली मारकर इनकी हत्या कर दी। दोनों को सीने में गोली मारी गई है।

सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह के कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है. इसमें यह बताया गया है कि दोनों को सीने में गोली मारी गई है. ऐसा लग रहा है कि इन दोनों की हत्या किसी दूसरे जगह की गई है और शव को लाकर बाबू हाता की सड़क के किनारे फेंक दिया गया है. घटना को लेकर पुलिस छापेमारी भी कर रही है. तमाम बिंदुओं पर जांच भी कर रही है. हालांकि इस घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है.